Highlights

खंडवा

दो बड़े प्रोजेक्ट खत्म करेंगे जलसंकट

  • 07 Sep 2021

खंडवा। 106.72 करोड़ की लागत वाली नर्मदा जल योजना की 800 एमएम डाया वाली जीआरपी लाइन 8 साल में 250 से अधिक बार फूट चुकी है। 49.50 किलोमीटर लंबी इस लाइन के फूटने पर दो से तीन दिन तक शहर में जलसंकट की स्थिति बनती है।
समस्या के स्थायी हल के लिए निगम ने डेढ़ साल पहले 67.88 करोड़ रुपए लागत से नई पाइप लाइन जावर मार्ग से बिछाने का प्रस्ताव बनाया। कोरोना काल होने के कारण इतनी अधिक राशि फिलहाल प्रदेश शासन से नहीं मिल पाएगी। इसलिए निगम 56 साल पुराने सुक्ता जलप्रदाय केंद्र और 127 साल पुराने नागचून तालाब को विकल्प बना रहा है। इसमें से सुक्ता जलप्रदाय केंद्र की 11 किमी नई पाइप लाइन बिछाने का काम 8.90 करोड़ रुपए लागत से शुरू कर दिया है। वहीं नागचून तालाब को एनवीडीए की नहर से भरने और शहर तक पानी लाने के लिए निगम भोपाल के कंसल्टेंट से डीपीआर बनवा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर संभवत: 8.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इधर, सोमवार को निगम के अधीक्षण यंत्री कैलाश चौधरी, उपयंत्री प्रशांत पंचोरे सहित पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी के इंजीनियर्स ने जसवाड़ी से खंडवा तक रास्ते में आ रहे नदी-नालों की पुलिया के पास पाइप बिछाने के लिए मौके का निरीक्षण किया।