Highlights

राज्य

दो भाइयों को बाइक सवारों ने मारा चाकू, गुस्साए परिवार वालों ने लगाया जाम, तोडफ़ोड़

  • 25 Aug 2022

रीवा।  रीवा में डेयरी संचालक की हत्या के बाद तनाव फैल गया है। यहां कुछ बाइक सवारों ने डेयरी संचालक दो भाइयों पर चाकू, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। एक भाई की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह शव के पोस्टमॉर्टम में देरी होने पर परिवार वाले भड़क गए। लोगों ने अस्पताल चौक पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकलने वाले वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी।
सतना जिले के खजुरी गांव के रहने वाले अरुणेन्द्र यादव (20) और निकेश यादव (19) दोनों पुत्र राघवेन्द्र यादव रीवा जिले के शारदापुरम में डेयरी चलाते हैं। दोनों भाई रोजाना बाइक से आना-जाना करते हैँ। रोजाना की तरह मंगलवार रात भी डेयरी बंद कर गांव जा रहे थे। दोनों अलग-अलग बाइक से घर जा रहे थे। आगे निकेश और थोड़ा ही पीछे अरुणेन्द्र चल रहा था। इसी दौरान चोरहटा थाने के पडिय़ा मोड़ पर तीन-चार बाइक सवारों ने उसे रोक लिया। बिना कुछ कहे डंडे और लोहे की रॉड से मारने लगे। इतने में अरुणेन्द्र भी आ गया। उसने लोगों को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। इसी दौरान आरोपी निकेश को चाकू मारे और भाग गए।
अरुणेन्द्र ने फोन कर परिवारवालों को बताया। कुछ देर में परिवारवालों समेत गांव वाले भी पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान निकेश की मौत हो गई।
सुबह लोगों ने किया हंगामा
दूसरे दिन बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाना था, लेकिन दोपहर दो बजे तक भी पीएम नहीं किया जा सका। लोगों ने जल्दी पीएम करवाने और आरोपियों की गिफ्तारी की मांग को लेकर संजय गांधी अस्पताल चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्ट्रेचर पर ही शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की
लोग सड़क पर ही बैठक गए। प्रदर्शन के दौरान कुछ ऑटो ड्राइवर्स ने वहां से निकलने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारी ने डंडा लेकर ऑटो में तोडफ़ोड़ कर दी। साथ ही, दूसरे ऑटो को भी फोड़ दिया। चालक के साथ भी झूमाझटकी की। मौके पर अफसर भी पहुचं गए हैं। फिलहाल तनाव का वातावरण है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात है। लोगों का आरोप है कि दोपहर 2 बजे तक भी पीएम नहीं कराया जा सका है। पुलिस भी मामले में खानापूर्ति कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मामले में चोरहटा के कुछ संदेहियों से पूछताछ चल रही है।