इंदौर। फेसबुक स्टेट्स पर कमेंट करने से नाराज होकर बदमाशों ने मंगलवार की रात पलासिया थाना क्षेत्र में दो भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह बचने के लिए भागे तो आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर उन्हे चाकू मारे। लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया। घायल युवको में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि रात साढ़े दस बजे रुद्र और उसका भाई रोहन बोरासी अपने काम से कनाडिय़ा रोड़ जैन मंदिर के सामने से गुजर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सुरज चौहान, उसके भाई और साहिल कैथवास ने रोका और फेसबुक पर उल्टे-सिधे कमेंट करने की बात पर विवाद करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि तीनों ने चाकू निकालकर दोनों भाईयों्र पर हमला कर दिया। सूचना पर हम मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया वहीं तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटे है।
प्रत्यक्षदर्शी राजा कोठारी ने बताया कि तीनों बदमाश ने जब चाकू से वार दोनों भाईयों पर हमला किया तो एक अपनी जान बचाते हुए भागते हुए पास की कटिंग की दुकान में घुसगया। यहां पर भी उस पर चाकू से वार किए, फिर वह भागते हुए डिवाइडर पार कर कुदर और 500 मीटर पर जाकर गिर गया। इस दौरान हमने पलासिया थाना प्रभारी को कॉल कर दिया था। पुलिस भी थोड़़ी देर में दल-बल में आई और घायल को अपने साथ रह गई।
इंदौर
दो भाइयों पर जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ाकर मारे चाकू
- 30 Jun 2021