अजमेर। अजमेर के नगरा स्थित एक दो मंजिला मकान का भारी भरकम छज्जा गिर गया। इस दौरान हुए धमाके से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
छज्जा गिरने से बाथरूम और पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। मकान में किराए पर रह रही इंदू चौहान ने बताया कि मकान जयपुर में रहने वाले गंगासिंह चौहान का है। रविवार की रात करीब 3 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ। पहले बड़ा बच्चा उठा और उसने सबको जगाया। सभी ने गेट खोलकर बाहर आने का प्रयास किया लेकिन मलबे के कारण गेट नहीं खुले। बाद में पीछे के दरवाजे से बाहर निकले। इस दौरान धूल मिट्टी से बच्ची की तबीयत भी खराब हो गई। छज्जा गिरने से हाल में बनाए गए बाथरूम की पट्टियां टूट गई। पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई
क्षेत्रवासियों ने बताया कि जब यह बालकनी बनाई थी, तब भी लोगों ने विरोध जताया था। लेकिन मकान मालिक नहीं माना। आज यह हादसा हो गया। दिन के समय यहां बच्चे रहते हैं और सभी लोग आसपास ही रहते हैं। दिन के समय छज्जा गिरता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
साभार अमर उजाला
अजमेर
दो मंजिला मकान का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे लोग
- 29 Mar 2022