Highlights

भोपाल

दो मीटर की वॉल हैंगिंग पर उतारी रामायण

  • 30 Jan 2024

ऐतिहासिक कांथा वर्क से दो साल में की तैयार, PM को गिफ्ट करना चाहते हैं
भोपाल । भोपाल के रवींद्र भवन में चल रहे लोकरंग में बंगाल के एक आर्टिस्ट सोमदेव विस्वास एक अलग तरह का आर्ट लेकर पहुंचे हैं। उनके पास करीब दो मीटर लंबी वॉल हैंगिंग है, जिस पर पूरी रामायण का चित्रण है। सोमदेव बताते हैं कि इस वॉल हैंगिंग को बनाने में बहुत मेहनत लगी है। इसमें हमने नुक्सी कांथा वर्क किया है, जो कि यहां का प्राचीन वर्क है।
सोमदेव बताते हैं कि उन्होंने यह वॉल हैंगिंग दो साल में तैयार की है। इसमें रामायण के लगभग हर चित्र को कॉटन के धागों से बनाया गया है। जो काफी चैलेंजिंग था। इसमें खास तौर सूर्पणखा की नाक काटते हुए बनाया गया चित्र में काफी समय लगा था। इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए रखी है।
पीएम को करना चाहते हैं गिफ्ट
इस बारे में बात करते हुए सोमदेव विस्वास कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से आयोध्या स्थित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है, मैं उन्हें यह वॉल हैंगिंग गिफ्ट करना चाहता हूं। क्योंकि उन्होंने देश के लिए एक बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनकी पर्सनालिटी से प्रभावित हूं।
वॉल हैगिंग में यह दृश्य दिखाए
वनवास के दौरान की वह झोपड़ी बनाई, जहां सीता जी रहती थीं।
लक्ष्मण रेखा का चित्र और सीता मां को ले जाते हुए रावण को दिखाया गया है।
अशोक वाटिका में सीता मां को दिखाया।
वहां आते हुए हनुमान जी के कई चित्र हैं। इसके अलावा राम रावण युद्ध और राजतिलक तक के चित्र हैं।
कांथा कढ़ाई
कहा जाता है कि कांथा भारतीय कढ़ाई की सबसे प्राचीन कला है। इस कढ़ाई को करने का उद्देश्य यह था कि पुराने कपड़ों और मटेरियल को फिर से इस्तेमाल किया जा सके। उनसे कुछ नायाब बनाया जा सके। यही कारण है कि यह अपनी तरह की एक अद्भुत कढ़ाई है। कहा जाता है कि कांथा का काम लगभग 500 साल पुराना है।