Highlights

भोपाल

दो मंत्रियों में टकराव!, शिक्षा मंत्री बोले-अभी की स्थिति में 1 फरवरी से स्कूल खोलना आसान नहीं; गृहमंत्री ने कहा- 31 को ही तय होगा

  • 28 Jan 2022

भोपाल। मप्र में स्कूल खोलने को लेकर सीएम शिवराज के दो मंत्री भिड़ गए। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी की स्थिति में 1 फरवरी से स्कूल खोलना आसान नहीं है। रूक्क बोर्ड की परीक्षाएं भी आगे बढ़ाई जा सकती है। मंत्री परमार ने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में समीक्षा करेंगे। उसके बाद ही स्कूल खुलने और बंद रखने पर निर्णय लिया जाएगा। यह कोरोना के असर को देखते हुए तय किया जाएगा। वहीं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि स्कूल खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही लेंगे।
नरोत्तम बोले- 30 या 31 को करेंगे सीएम समीक्षा
इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 या 31 जनवरी को कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे, सब कुछ उसी में तय होना है। इस बयान के महज 8 घंटे के अंदर ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने फिर एक नया बयान देकर चौंका दिया। एक दिन भी पहले परमार ने कहा था कि 31 जनवरी के बाद भी स्कूल को खोलने की स्थिति नहीं है। इसी के बाद गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने अलग लाइन से बयान देकर राज्य सरकार का रूख बताने की कोशिश की थी। लेकिन अब शिक्षा मंत्री परमार ने दूसरी बार स्कूल नहीं खोलने का बयान देकर स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा साफ कर दी है।
मंत्री परमार ने कहा- 5वीं और 8वीं बोर्ड होंगी
परमार ने कहा कि 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड करेंगे। 10वीं और 12वीं क्लास का पहले से टाइम टेबल जारी हो चुका है। हम समीक्षा कर रहे हैं। अभी की स्थिति में हम परीक्षाएं ऑफलाइन ही करेंगे। हमारा प्रयास है कि अगर तारीख आगे बढ़ाई जाती हैं, तो भी ऑफलाइन परीक्षा ही हों।
बैतूल में शिक्षामंत्री ने यह बयान दिया था
एक दिन पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि 31 जनवरी के बाद स्कूल को खोलना या बंद रखना कोरोना की परिस्थिति पर निर्भर करता है। कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। अगर प्रभाव ऐसा ही रहा या बढ़ा तो स्कूल फिर नहीं खोले जाएंगे। समय पर समीक्षा करेंगे, फिर तय करेंगे कि स्कूल खोले जाए या नहीं। मुझे नहीं लगता कि 31 जनवरी को स्कूल खोलने की सही स्थिति में है।
प्रदेश में 15 जनवरी से स्कूल बच्चों के लिए बंद
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जनवरी से स्कूल बच्चों के लिए बंद कर दिए। निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक ऑफलाइन क्लास बंद कर दिया। इसके बाद से ही ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं। मंत्री परमार ने कहा कि हम समीक्षा करेंगे। उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
मध्यप्रदेश में 5 दिन में कोरोना के 35 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। 1 से 21 जनवरी के बीच 29 मौतें हुई थीं। 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 275 नए केस मिले थे। नए केस में जरूर कमी आई है। बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना के नए केस 30 से 891 तक घट गए हैं, लेकिन छोटे शहरों में केस बढ़े हैं। शाजापुर, आगर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल जैसे जिलों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में 26 जनवरी को 9532 नए केस मिले। 21 जनवरी में 11,275 केस मिले थे। यानी पांच दिन में 1744 तक केस कम हैं, लेकिन पांच दिन से लगातार हो रही संक्रमितों की मौत चिंता बढ़ा रही है।