Highlights

इंदौर

दामाद और साथियों ने की मारपीट

  • 05 Apr 2024

इंदौर।  उज्जैन के एक कांग्रेसी नेता के साथ इंदौर हाई कोर्ट के नजदीक मारपीट हुई। उनके दामाद और रिश्तेदारों ने ही उन पर हमला किया। दरअसल फरियादी की बेटी ने पिछले दिनों प्रेम विवाह किया है। हाई कोर्ट में वह सुरक्षा की गुहार के लिए आए थे, तभी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। तुकोगंज थाने में फरियादी रवि शुक्ला पिता विश्वनाथ निवासी राजस्व कॉलोनी उज्जैन की शिकायत पर उनके दामाद आदर्श मिश्रा सहित मनोज मिश्रा, अनिकेत मिश्रा और अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। रवि शुक्ला कांग्रेस के नेता हैं, उनकी बेटी अवनी ने पिछले दिनों आदर्श मिश्रा के साथ प्रेम विवाह रचा लिया। कल प्रेमी जोड़ा हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार की याचिका लगाने के लिए आया था। इसी दौरान रवि शुक्ला और उनके परिवार भी इंदौर आ गया। यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी भी हुई थी। इसके बाद रवि शुक्ला थाने पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद आदर्श और उसके रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की।