Highlights

जालंधर

दामाद ने पत्नी और बच्चों समेत पांच को जिंदा जलाया

  • 19 Oct 2022

जालंधर (पंजाब)। पंजाब के जालंधर में नशे के आदी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दोनों बच्चों और सास-ससुर को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। इस हृदयविदारक घटना से गांव बीटला के लोग सन्न हैं। मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। देर रात उसके सहयोगी कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। बीटला निवासी लखविंदर सिंह ने बताया कि उनके भाई सुरजन सिंह की छोटी बेटी परमजीत कौर की शादी गांव अरनीवाल निवासी चरणजीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद परमजीत कौर के यहां बेटी अर्शदीप कौर (8) व बेटा अनमोल सिंह (5) पैदा हुए। चरणजीत सिंह की हादसे में मौत के बाद परमजीत दोनों बच्चों को लेकर मायके बीटला आकर रहने लगी। एक साल पहले परमजीत कौर की दूसरी शादी कुलदीप सिंह काली निवासी गांव खुरदैशपुर के साथ हुई। कुलदीप नशे का आदी था। उसके अत्याचारों से परेशान होकर परमजीत कौर दोनों बच्चों को लेकर फिर मायके आकर रहने लगी। कुलदीप काली कई बार शराब के नशे में धुत होकर गांव आता था और परमजीत कौर व उसके मायके वालों को गालियां देता था। नशा ही वारदात की वजह बना।
साभार अमर उजाला