Highlights

हिमाचल

दामिनी एप : खराब मौसम में बिजली गिरने से 40 मिनट पहले अलर्ट करेगी

  • 16 Jul 2021

पालमपुर (कांगड़ा)। खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से पहले लोगों और किसानों को अब मोबाइल एप्लीकेशन दामिनी अलर्ट करेगी। यह मोबाइल एप करीब 35 से 40 मिनट पहले अलर्ट करेगी। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली ने यह दामिनी एप विकसित की है।  
उन्होंने किसानों को इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से पूर्व लोगों को अलर्ट मिलने व समय पर सचेत होने से जानमाल की रक्षा हो सकती है। इस संबंध में विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि मौसम अलर्ट व परामर्श के लिए किसान एम-किसान पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।