इंदौर। पीथमपुर में थाना सेक्टर एक पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में शिकायतें आ रही थीं कि कुछ अज्ञात बदमाश लोगों से राह चलते मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच में लगाया।
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ संदिग्धों की पहचान की गई। जिसमें 2 आरोपी कृष्ण पिता महेश सिसोदिया और दीपक पिता जगदीश सागर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ग्राम गवला के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों से 30 मोबाइल और एक चोरी की बाइक जब्त की गई है। आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल झपट कर फरार हो जाते थे। कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिलोरिया, केके परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, महेश यादव, आरक्षक शैलेंद्र सिंह भदोरिया, राहुल हिरवे की प्रमुख भूमिका रही।
इंदौर
दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, 30 फोन सहित बाइक बरामद
- 01 Aug 2024