रतलाम। बारिश की खेंच का निगेटिव इफेक्ट सामने आना शुरू हो चुका है। फसलें प्रभावित है, शहरवासियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इस साल शहर में दो महीने पहले डेंगू की दस्तक हो गई है, आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। सिर्फ जुलाई में एलाइजा और एंटीजन को मिलाकर 21 केस मिल चुके हैं। जबकि, पिछले साल 5 मामले ही सामने आए थे।
जिले में कोरोना थमने के बाद डेंगू के केस मिलने शुरू हो गए हैं। जुलाई के 21 दिन में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एलाइजा टेस्ट कंफर्म 9 है। वहीं, 12 केस किट टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं। एलाइजा टेस्ट ज्यादातर उन लोगों का लिया जाता है, जिनके प्लेटलेट्स 50 हजार से कम होते हैं। डेंगू का यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि 2020 में सितंबर तक सिर्फ 5 पॉजिटिव सामने आए थे। 28 सितंबर को इंद्रलोक नगर में डेंगू के दो मामले मिले थे, इसके बाद संख्या तेजी से बढऩा शुरू हो गई थी। अक्टूबर और नवंबर तक मामले मिले थे। 2020 में कुल 42 मामले सामने आए थे।
उमस मच्छरों के लिए बेहतर
जिले में इस साल केस बढऩे का एक कारण रुक-रुककर हो रही बारिश है। जुलाई में बारिश ने खूब परेशान किया है, अब तक तेज बारिश का इंतजार है। जुलाई के शुरुआती दिनों में बारिश हो रही थी। लेकिन, एकसाथ बारिश नहीं हुई। गड्ढों में पानी जमा रहा। बारिश के सिर्फ 6 दिन ही रहे। मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया बारिश तेज नहीं होने के साथ उमस खूब रही, जो कि मच्छरों के पनपने के लिए उपयुक्त मौसम है।
रतलाम
दो माह पहले मिल रहे डेंगू के केस
- 22 Jul 2021