Highlights

इंदौर

दो माह में 25 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा से तैयार होगी बिजली

  • 06 Feb 2024

स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर में हर घर सोलर अभियान की होगी शुरूआत
इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर को सोलर सिटी के रूप में पहचान दिलवाने के लिए मंगलवार से हर घर सोलर अभियान की शुरूआत होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इस अभियान के तहत अगले दो माह में शहर के 25 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के संयंत्र लगाने की तैयारी में है।
अधिकारियों के मुताबिक, इन घरों में लगने वाले संयंत्रों से 75 मेगावट बिजली तैयार होगी। इस तरह लोगों को छह से सात करोड़ रुपये के बिजली बिल की बचत होगी। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के 22 जोन के 22 कालोनियों के सभी रहवासियों ने अपने घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का संकल्प लिया है। ऐसे में स्मार्ट सिटी द्वारा मंगलवार को रवीन्द्र नाट्यगृह में होने वाले आयोजन में रहवासी संघ के प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाले व्यक्ति के संकल्प पत्र भरने पर उन्हें सौर मित्र कैटेगरी स्मार्ट सिटी कंपनी रखेगी।
सोलर पैनल लगाने के इच्छुक एप के माध्यम से करवा सकेंगे पंजीयन
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ दिव्यांक सिंह के मुताबिक, जो शहरवासी अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, उनके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा एक एप ह्यहर घर सोलरह्ण तैयार किया गया है। इसके अलावा पोर्टल् पर भी जानकारी उपलब्ध है। इस एप पर लोग पंजीयन करवा सकेंगे। उसके बाद स्मार्ट सिटी द्वारा अधिकृत एजेंसी व वेंडर के प्रतिनिधि संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेंगे और उन्हें सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने संबंधित जानकारी देंगे और प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा शासन से मिलने वाला अनुदान राशि का लाभ भी दिलवाया जाएगा। यदि बैंक ऋण की जरूरत होगी है तो उपलब्ध करवाएंगे।