Highlights

इंदौर

दो मकानों में घुसे चोर

  • 16 Sep 2024

इंदौर। दो मकानों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बेटमा पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात धार रोड परशनि मंदिर के सामने मकान में हुई। फरियादी महिपाल सिंह पिता भंवरसिंह राठौर निवासी ग्राम मोथला की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
अज्ञात आरोपी फरियादी के घर से सोने का लाकेट,एक एयरगन और नकदी रूपए चुरा ले गए। इसी प्रकार तिलकनगर पुलिस ने फरियादी हर्षिल कुमार जैन निवासी ब तावरराम नगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि मैं अपने दोस्त प्रदीप वर्मा व प्रतीक जैन के साथ सो रहा था। सुबह 6.50बजे मोबाइल मनें अलार्म बजा तो मैं उसे बंद कर वापस सो गया। सुबह जब नींद खुली तो देखा तो मेरा मोबाइल, दोस्त का लैपटाप, पर्स आदि गायब है। पर्स में तीन हजार रूपए भी रखे थे। इधर थाना भंवरकुआं इलाके में विद्या नगर स्थित सत्कार गल्र्स होस्टल कैंपस में रह रही फरियादी सदफ खान निवासी बालाघाट का लैपटाप चोरी हो गया। उसने पुलिस को बताया कि वह गणेश पूजा मनें शामिल होने चली गई थी। रात को जब वापस आकर देखा तो लैपटाप गायब था। पुलिस चोरियों की घटनाओं में जांच कर रही है।
निर्माणाधीन होटल से सीमेंट की बोरियां चोरी
एक होटल की सीमेंट चोरी हो गई।  पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । मामला किशनगंज थाना इलाके के ग्राम पिगडंबर का है।  फरियादी रोहित बाग पिता सुनील निवासी अंजनी नगर विजयनगर की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।  फरियादी ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में उनकी इंद्रलोक नाम से होटल बन रही है । निर्माण काम के लिए सीमेंट की बोरियां बुलवाई थी।  करीब 60 बोरी अज्ञात बदमाश कल रात चुरा ले गए । दूसरे दिन साइट पर पहुंचे ठेकेदार को जानकारी मिली जिसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई है।