Highlights

इंदौर

दो मकानों में चोरी, छह घंटे में ही पकड़ाए आरोपी

  • 29 May 2023

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की वारदात के छह घंटे के अंदर की पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों ने चोरी के माल का बंटवारा कर लिया। एक आरोपी चोरी का माल ठिकाने लगाने के लिए अशोक नगर जाने वाला था। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपियों से चोरी का करीब साढ़े तीन लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा की नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात करते थे।
पुलिस के अनसुार एरोड्रम थाने पर 28 मई को दो रहवासी कालोनी जिसमें सुविधी नगर एवं शांती नगर के फरियादीगण द्वारा चोरी की सूचना पर फरियादियों की रिपोर्ट पर पृथक- पृथक दो अपराध पंजीबध्द कराये गये थे । दिन दहाडे हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीमें गठित कर क्षेत्र के सभी कालोनियो में लगे सीसीटीवी फुटैज देखना शुरू किया । उसी दौरान कालोनी में तीन बदमाश संदिग्घ तरीके से घुमते दिखाई दिये जिनके फुटैज एवं कैमरो को फॉलो किया जाकर तलाश करते हुवें मुखबीर लगाये गये ।
   उसी दौरान तीन लड़को में से एक लड़का फुटैज अनुसार हुलिये का छोटा बागड़दा रोड़ पर घुमता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा धरदबोचा जिसने अपना नाम अरविंद  सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी  सहयोग नगर थाना चंदन नगर बताया उससे पूछताछ करते साथी गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र  भुरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ड्रायमंड पैलेस कालोनी थाना चंदन नगर व निलेश उर्फ काला नरवरिया उम्र 22 निवासी सहयोग नगर के साथ मिलकर दोनों चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा माल व साथियों के संबंध में पूछताछ करते बताया कि चोरी का माल हमने आपसी में बटबारा कर लिया है मेरा साथी गोलू चोरी का माल ठिकाने लगाने के लिये अशोक नगर की बस से जाने वाला है।  सूचना पर तुरंत पुलिस टीमों को रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टेंड पर रवाना किया जाकर तलाश कराई गई जिसके फलस्वरूप अशोक नगर जाने वाली बस को विजय नगर चौराहे पर पुलिस टीम द्वारा जाते देख रोका गया तथा आरोपी गोलू की तलाश कर कब्जे पुलिस लिया गया बाद आरोपी अरविंद को भी उसके घर से धरदबोचा। तीनों आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ कर दोनों घटनाओ में चोरी किया मश्रुका सोने चादी के जेबर सहित नगदी रूपये सहित कुल मश्रुका साढ़े तीन लाख रूपये का बरामद किया गया ।
तीनों आरोपियों से पूछताछ में खुलाशा हुआ है कि तीनों आरोपी नशा करने के आदि है तथा नशे की लत पुरी करने के लिये चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि रात्रि में सुनसान होने से पकड़े जाने का भय रहता है वह दिन के समय कालोनी में घुमकर रैकी कर जिन घरो में ताले लगे होते है उनके समय देखकर निशाना बना लिया करते थे।  
    आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालते आरोपी गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र के विरूध्द विभिन्न थानों में कुल एक दर्जन से अधिक अपराध चोरी, नकबजनी, डकैती की योजना तथा अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पंजीबध्द होना पाये गये आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुआ है।  आरोपी निलेश उर्फ काला के विरूध्द भी विभिन्न थानों पर चोरी व अन्य धाराओं में करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।