Highlights

झारखण्ड

दुमका में पेड़ पर लटका मिला आदिवासी छात्रा का सड़ा गला शव

  • 13 Oct 2022

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में एक आदिवासी छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला है। जिले में हाल ही में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले तीन माह में यह चौथी घटना है। अलग-अलग तरीकों से युवतियों व छात्राओं की हत्याओं और मौतों के मामले सामने आए हैं। 
आदिवासी छात्रा की मौत का ताजा मामला दुमका के अंबाजोरा गांव में हुआ। मृत छात्रा कक्षा 10 वीं में पढ़ती थी। वह अपनी माता-पिता, दादी व भाई बहनों के साथ किराए के घर में रहती थी। उसके कथित तौर पर गांव के युवक रामकुमार मरांडी से संबंध थे। वह अक्सर उसके घर आया करता था। इससे नाराज होकर मकान मालिक ने लड़की के परिवार को मकान खाली करने का कहा था। इस पर मृतका के  पिता ने 26 सितंबर को मकान मालिक से बेटी की परीक्षा खत्म होने तक वहीं रहने देने का अनुरोध किया था। 
प्रेम प्रसंग का मामला उजागर होने के बाद पीड़ित लड़की बीते माह अपने चाचा के गांव बड़तल्ला चली गई थी। सात अक्तूबर को वह यह कहकर चली गई थी कि, लेकिन वह अपने माता-पिता के घर जा रही है। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 
लड़की नहीं मिली तो 10 अक्तूबर को रामकुमार मरांडी से संपर्क किया। उससे कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बुधवार को बड़तल्ला गांव में एक पेड़ पर एक लड़की का शव लटका होने की खबर मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की। पुलिस मामले की प्रेम प्रसंग व हत्या के एंगल से जांच कर रही है। 
झारखंड के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दुमका जिले में पिछले तीन महीने में यह चौथी घटना है। इसको लेकर सख्त कानून बनाने की जरूरत है। 
साभार अमर उजाला