Highlights

इंदौर

दो महीने बंधक बनाकर रखा, धमकी देकर करता रहा रेप, मुंहबोले देवर पर केस

  • 30 Apr 2024

इंदौर।  मुंहबोले देवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली महिला ने देवर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे पति के खिलाफ ही झूठा बयान देने के लिए भडक़ाया। इतना ही नहीं दो माह तक किराए के कमर में रखकर उसके साथ रेप करता रहा। यहां से बचकर वह पति के पास पहुंची और पूरी सच्चाई बताने के बाद आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया।
भंवरकुआं पुलिस से अपनी शिकायत में आरोपी देवांशु के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने वाली मुंह बोली भाभी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 23 साल की महिला ने बताया कि आरोपी रिश्ते में देवर लगता है। 16 फरवरी को मामा के बेटे की शादी की बात करने का कहकर साथ ले गया।
वह यहां से तेजाजी चौक स्थित दोस्त के रूम पर लेकर आया। पूछने पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद यहां अकेले में कहा कि तुम्हारा पति शराब पीने का आदी है। जो मुझे अच्छा नहीं लगता। उसने कहा कि वह मुझे पसंद करता है। मेरे बच्चों का भी ख्याल रखेगा। इस तरह की बात करते हुए देवांशु ने संबंध बनाए।
उसे रोका तो धमकाने लगा। देवांशु को पारिवारिक संबंधों का हवाला दिया। लेकिन वह नहीं रुका और कहने लगा कि तुम आज से मेरी पत्नी हो। मेरे साथ ही रहोगी। इस बात से इनकार करने पर उसने मेरे साथ मारपीट कर धमकाया और कहा कि अब कहीं नहीं जाने दूंगा और यह बात किसी को बताई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी और डर के चलते मैं चुपचाप रही। उसके कहे अनुसार उसके रूम पर ही रही।
महिला ने बताया कि दो दिन तक घर नही पहुंची तो पति ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। 26 फरवरी को इस बात की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस ने ढूंढा। यहां देवांशु अपने साथ लेकर बयान दिलवाने गया। उसने दबाव में जान से मारने की धमकी देते हुए पति के खिलाफ ही बयान दिलवा दिए। इसके बाद पति को जानकारी लगी कि देवांशु ने मुझे रखा हुआ है। तो देवांशु ने भंवरकुंआ से कमरा खाली किया और पालदा इलाके में दूसरी जगह कमरा दिलाकर वहां रखा।
पीडि़ता ने बताया कि राजेन्द्र नगर में बयान देने के बाद भी कई बार देवांशु रेप करता रहा। 23 अप्रैल को देवांशु किसी काम से बाहर गया। इस बात की जानकारी उसे लगी तो वह ऑटो में बैठकर अपने पति के पास बाणगंगा चली गई। पति को पूरी बात बताई कि किस तरह से देवांशु उसे अपने साथ ले गया। जान से मारने की धमकी दी और घर में ताला लगाकर कई दिनों तक बंधक रखा। पति ने मामले में हिम्मत दी और देवांशु को लेकर थाने में आकर केस दर्ज कराने की बात कही।