एक अन्य महिला से भी 25 लाख और कार की मांग
इंदौर। भले ही महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को लेकर सख्त कानून बना दिए गए हो, लेकिन इसके बाद भी घरेलू हिंसा और दहेज प्रताडऩा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को महिला थाने पर दो मामले दर्ज हुए। एक महिला से 25 लाख नगद और चार बीघा खेती मांगी गई है, जबकि दूसरे मामले में भी 25 लाख नगद और कार की मांग कर बहू को प्रताडि़त किया गया। दहेज नहीं लाने पर बहुओं को दहेज नहीं लाने पर घर से भी निकाल दिया गया है।
महिला थाना पुलिस के अनुसार घाटा बिल्लौद में रहने वाली पुष्पा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 2018 में ग्राम भांगिया के रवि पंवार से हुई थी। माता-पिता ने बेटी की शादी पर दिल खोलकर खर्च किया काफी दहेज भी दिया। करीब 20 लाख की शादी होने के बाद पुष्पा ससुराल पहुंची तो सब ठीक-ठाक चलता रहा इस दौरान पुष्पा ने एक बेटे को भी जन्म दिया। बेटा होने के बाद भी ससुराल वालों की लालच में कोई कमी नहीं आई। पुष्पा के पति रवि पंवार ,सास चंदाबाई,ससुर उमराव सिंह,जेठ धर्मेंद्र पंवार ने दहेज में 25 लाख रुपए नगद और चार बीघा खेती की मांग करते हुए पुष्पा को परेशान करना शुरू कर दिया। पुष्पा ने कहा कि उसके पिता ने शादी पर काफी कर्ज कर लिया वह भी अभी पूरी तरह चुकता नहीं हुआ । वे जमीन और 25 लाख नहीं दे सकते। इसके बाद तो ससुराल वालों ने पुष्पा पर जुल्म करते हुए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। हालात ये हो गए कि उन्होंने पुष्पा को घर से निकाल दिया। वह टीआई ज्योति शर्मा के पास पहुंची और पीड़ा सुनाई। उसके बाद ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया गया।
इसी प्रकार दहेज प्रताडऩा के दूसरे मामले में भी दहेज में 25 लाख नगद और कार की मांग की गई। नहीं देने पर बहू को घर से निकाल दिया गया। बफार्नी धाम इलाके में रहने वाली मोहिनी की शादी 2016 में रुस्तम का बगीचा में रहने वाले सुमित जाटव के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीकठाक चलता रहा लेकिन उसके बाद पति सुमित जाटव,सास प्रेमलता जाटव एवं देवर अमित जाटव ने मोहिनी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। ये लोग 25 लाख रुपए नगद के साथ कार भी मांग रहे थे। मोहिनी ने कहा कि मेरे परिजनों की हैसियत नहीं है कि वे 25 लाख और कार दे सकें। इस बात को लेकर इन लोगों ने मारपीट और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। कई दिनों तक मोहिनी पीड़ा झलती रही उसके बाद इन लोगों ने मोहिनी को घर से ही निकाल दिया। इसके बाद वह पुलिस की शरण में पहुंची। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
... यहां भी दहेज प्रताडऩा
खजराना पुलिस ने बताया कि धार में रहने वाली जैनब बी ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही पति राजिक खान सहित रईसा बी, सुमेरा आए दिन उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते है। पति व ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर घर से भगा दिया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
दो महिलाएं दहेज नहीं लाई तो घर से निकाल दिया ... दहेज में मांगे 25 लाख नकद और चार बीघा जमीन
- 17 Aug 2021