Highlights

इंदौर

दो महिलांए भिड़ी,एक ने दूसरी को पीटा

  • 09 Feb 2024

इंदौर। राऊ क्षेत्र में श्वान को घुमाने के विवाद में दो महिलाओं के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला ने दूसरी को बाल पकडक़र पीटा और हाथ में काट लिया। राऊ पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना न्यू नंंदविहार कालोनी राऊ में हुई। पुलिस ने फरियादी गोपाली पति राजेश केशरी(46) निवासी न्यू नंदविहार कालोनी की शिकायत पर आरोपी कलाबाई पति रामसिंह रावत निवासी कमल नगर राऊ पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। विवाद फरियादिया के घर के सामने हुआ। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पालतू श्वान को घुमाने के लिए मेरे लडक़े तरूण के साथ घर के सामने खेत में छोड़ा था तभी कलाबाई आई और मेरे लडक़े से बोली कि तू श्वान यहां क्यों घुमाने आती है। उसे गालियां दी। मैं कलाबाई को समझाने गई तो मुझे भी गालियां दी और दांत से हाथ और अंगुलियों में काट लिया। उसने मुझे बाल पकडक़र नीचे गिराकर पीटा।
  महिला को धमकाया
 थाना भंवरकुंआ इलाके में घर के सामने श्वान को खाना डाल रही महिला को एक स्कूटर सवार ने धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। थाना भंवरकुंआ पुलिस के मुताबिक घटना अग्रवाल नगर में हुई। पुलिस ने &1 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर स्कूटर क्रमांक एमपी 05एमएस 2602 के चालक पर केस दर्ज कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अग्रवाल नगर में श्वानों को खाना डाल रही थी उसी दौरान स्कूटर सवार आरोपी वहां आ गया। उसने गालियां दी और जब मैं वहां से जाने लगी तो वह पीछा करते मेरे घर तक आ गया। उसने ये कहकर धमकाया कि तु हारा घर देख लिया है आज के बाद श्वानों को खाना डालने हमारे इधर आई तो जान से खत्म कर दूंगा।