इंदौर। विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि उसे सास-ससुर, जेठ-जेठानी आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी प्रकार एक अन्य महिला की आत्महत्या के मामले में उसके पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है।
पहला मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। 7 जुलाई को रिजवाना पति आरिफ (24) निवासी मल्हारगंज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जांच अधिकारी उपनिरीक्ष आमोस वसुनिया ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि रिजवाना को सास-बिलकिस बी, ससुर इमामुद्दीन, जेठ इमरान और जेठानी मेहरूनिशा सभी निवासी मल्हारगंज व्दारा आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान किया जाता रहा था, जिससे तनाव में आकर रिजवाना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
इसी प्रकार 25 वर्षीय विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए इतना प्रताडि़त किया कि तंग आकर उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महू पुलिस ने बताया कि गत 5 जुलाई को थाना क्षेत्र में रहने वाली रीना पति रामरतन सिंगारे की जहर खाने से मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच के बाद उसके पति रामरतन उर्फ राम के साथ ही ससुराल पक्ष की ताराबाई और पूजा सभी निवासी शिवनगर कालोनी धारनाका महू पर केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि पति और ससुराल वाले रीना से दहेज में नगदी रूपये की मांग कर उसको शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। । आरोपियों की प्रताडना से तंग होरक रीना ने अज्ञात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली ।
इंदौर
दो महिलाओं की खुदकुशी में ससुराल वाले फंसे
- 15 Jul 2023