Highlights

इंदौर

दो युवकों के बैग उड़ाए, एक में मेडिकल कीट तो दूसरे में थे 32 हजार

  • 18 Jun 2021

इंदौर। बदमाशों ने दो युवकों के बाइक पर टंगे बैग पर हाथ साफ कर दिया। एक के बैग में मेडिकल किट थी, जबकि दूसरे के बैग में हजारों की नकदी रखी थी।
दोनों ही वारदात लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के योजना क्र. 114 की है। पुलिस ने सागर देवरे निवासी बजरंग नगर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। सागर ने बताया कि वह स्कीम 114 में पुरानी वाईन शॉप के पास बाइक लेकर खड़ा था, इसी बीच उसके पास दो युवक आए। एक ने उसे बातों में उलझा लिया और दूसरा उसकी गाड़ी पर टंगा बैग लेकर गायब हो गया। बैग में यूरीन टेस्ट सामान के अलावा अन्य मेडिकल सामान रखा हुआ था। दूसरी वारदात भी यहां से कुछ ही दूरी पर पटेल शो-रूम के पास हुई। पुलिस को मेहरबानसिंह कुशवाह ने बताया कि उसकी बाइक खराब हो गई थी। वह घर जाने के लिए बाइक सड़क किनारे खड़ी कर आटो का इंतजार कर रहा था। बाइक पर बैग टंगा था, जब वह पलटा तो देखा कि तीन युवक उस बैग ले जा रहे हैं। उसने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं बयाा। बैग में बत्तीस हजार रुपए व अन्य सामान रखा था। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।