Highlights

जांजगीर चाम्पा

दो युवकों की मौत में विधवा के साथ दूसरा प्रेमी गिरफ्तार

  • 04 Nov 2024

जांजगीर चम्पा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बुड़गहन गांव में पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार किया है. विधवा महिला रजनी शांडिल्य और उसके प्रेमी आदित्य ने शराब में सुहागा मिलाकर पुराने प्रेमी रूपेश सांडे और उसके दोस्त शिवा बंजारे को मिलाकर पिलाया. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बलौदा थाना क्षेत्र में 26 अक्टूबर की रात यह घटना घटी, जब महिला रजनी शांडिल्य और उसके प्रेमी बसंत आदित्य ने सुहागा मिलाकर शराब रूपेश को दी. शराब पीने के बाद रूपेश और उसके दोस्त शिवा बंजारे की तबीयत बिगड़ी और दोनों की मौत हो गई इस दौरान एक अन्य युवक सुखसागर, जिसे फोन आने के कारण शराब पीने का मौका नहीं मिला, इस साजिश से बच गया.
साभार आज तक