इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों की अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन ने उनके हार्टअटैक की आशंका जताई गई है।
गांधीनगर पुलिस के अनुसार, अखंड धाम नगर में रहने वाले 37 वर्षीय योतेश पिता शंकर लाल और नैनोद मल्टी में रहने वाले 27 वर्षीय मलिक पिता हबीब की अपने-अपने घरों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। योतेश ठेकेदारी करता है और मलिक ड्राइवरी करता था। पता चला है कि दोनों के सीने में दर्ज के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, एरोड्रम पुलिस के अनुसार, धर्मराज कॉलोनी में रहने वाले 47 वर्षीय दिलीप सिंह परिहार की गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। बाद में पता चला कि उनके सीने में दर्द होने के बाद मौत हुई है। परिजन को उनकी मौत में भी हार्टअटैक से मौत की आशंका है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों के पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंपे हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस उनकी मौत का कारण बताएगी।
सोर्स - दैनिक भास्कर
इंदौर
दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत
- 27 Mar 2020