Highlights

उत्तर-प्रदेश

दारोगा से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

  • 09 Jan 2024

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने दारोगा से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर एसएसपी सुशील चंद्रभान ने आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है. परिजनों ने दारोगा पर युवक को परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. 
बताया जा रहा है कि देर शाम फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटौंरा रेलवे स्टेशन के माधोपुर ओवरब्रिज के पास युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह गांव फिरोजपुर निवासी था. उसका नाम रोहित पाल है और उसकी उम्र महज 27 साल थी.  
परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई युवती को ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तैनात दारोगा लगातार उसे परेशान कर रहा था.  जबकि, युवती के परिजनों ने उनके बेटे के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी. वहीं, दो दिन पहले गायब युवती अपने घर भी आ गई थी. इसके बावजूद दारोगा रोज घर आकर वेवजह दबाव बना रहा था. उसके टॉर्चर से परेशान होकर रोहित ने मौत को गले लगा लिया. उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. 
साभार आज तक