Highlights

इंदौर

दीर्घकालीन लोक परिवहन सेवा के लिए सुझावों हेतु हुई बैठक

  • 15 Jun 2023

जल्द ही धार्मिक और रमणीय स्थलों हेतु बस सुविधा प्रारंभ होगी
इंदौर।  बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एवं निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सिटी बस सभागार में दीर्घकालीन लोक परिवहन सेवा के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई -
साइकिलों की संख्या बढ़ेगी
ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु शहर में वर्तमान में एआईसीटीएसएल के माध्यम से 1550 साइकिलें ( मायबाइक ) संचालित है। पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं लास्ट माईल कनेक्टिविटी हेतु इनकी संख्या में वृद्धि की जाएगी।
 रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से भी मिलेगी रेंटल टू व्हीलर
वर्तमान में एआईसीटीएसएल अपने परिसर से 15 आई राइड (रेंटल टू व्हीलर) का संचालन कर रहा है। जल्द ही शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैड पर भी इस प्रकार की सुविधा प्रारंभ की जावेगी।
अब सिटी बसों को भी डिजिटल किया जाएगा
वर्तमान में एआईसीटीएसएल के माध्यम से शहर के आसपास के जिलों सहित विभिन्न राज्यों में बसों का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही विभिन्न धार्मिक और रमणीय स्थलों का क्लस्टर बनाकर बसों का संचालन किया जावेगा। जल्द ही आई बसों के साथ ही अब सिटी बसों को भी डिजिटल किया जाएगा।  स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड, मोबाइल एप्लीकेशन, एडवर्टाइजमेंट और ब्रांडिंग स्थानों के विषय में भी विस्तृत सुझाव आए। बैठक में आई आई टी इंदौर, डब्लू आर आई इंडिया, सी आई आई नई दिल्ली, पी डब्लू सी भोपाल, यू एम टी सी नई दिल्ली के साथ ही बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 इंटरनेशनल टेंपल कन्व्हेंशन का आयोजन 22 से 24 जुलाई तक
इंदौर। दुनियाभर  के मंदिरों को जोडने वाला व्यासपीठ और पुणे स्थित संस्था टेंपल कनेक्ट की ओर से वाराणसी यहाँ पर 22 से 24 जुलाई 2023 दौरान इंटरनेशनल टेंपल कन्व्हेंशन एंड एक्स्पो (आयटीसीएक्स) का आयोजन किया गया है। मंदिर व्यवस्थापन पर सर्वोत्तम प्रणाली व व्यवस्थापन से निगडीत अंर्तदृष्टी प्राप्त हो इस हेतु से भारत और दुनियाभर के मंदिर व्यवस्थापन इक_ा आने वाले है। इसका उद्घाटन 22 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ.मोहन भागवत करेंगे. इस अधिवेशन को केंद्र और विविध राज्य के सरकारी प्रतिनिधी भी उपस्थित रहेंगे.भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय इस अधिवेशन के अधिकृत भागीदार है। टेंपल कनेक्ट के संस्थापक गिरीश कुलकर्णी ने कहा की,आयटीसीएक्स का  मुख्य उद्दिष्ट भाविकों को अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए युग की कल्पनाओं के साथ मंदिर परिसंस्था को अधिक सक्षम करना है. दुनियाभर से लगभग 350 मंदिर इनमें सहभागी हो रहे है,अब तक 285 मंदिरों ने इस अधिवेशन के लिए पंजीकरण किया है।