इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर-3 बगदून थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार पानखेड़ी पुलिया के पास महू-नीमच फोरलेन पर वाहन की टक्कर से रतनलाल पुत्र रामाजी निवासी सेजवाया घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने फरियादी रामसिंह चौहान की रिपोर्ट पर वाहन (एमपी 11 सीसी 7685) के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया है। वहीं एक बाइक (एमपी 11 एम एफ 3514) चालक ने महू-नीमच फोरलेन पर जीवन ज्योति चौराहे के पास बाइक (एमपी 09 क्यू एल 0267) बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे रमेश पुत्र नंदराम भामर निवासी नवदापंथ चंदननगर घायल हो गया। उसकी एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर
दुर्घटना में दो की मौत
- 21 Sep 2021