Highlights

उज्जैन

दुर्घटना में मां की मौत, बेटा घायल

  • 27 May 2023

उज्जैन। नागझिरी क्षेत्र में देवास रोड पर कल्पतरु एवेन्यू कॉलोनी के सामने शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में डंफर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि ढाबला रेहवारी निवासी मृतिका शांतिबाई पति लालूजी उम्र 45 वर्ष अपने 19 वर्षीय बेटे उमेश के साथ उसके ससुराल सेमलिया में गांव में माता पूजन में शामिल होने जा रही थी। रास्ते में कल्पतरु के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने मां बेटे को टक्कर मार दी। दुर्घटना में शांतिबाई डंपर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही नागझिरी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।