इंदौर। चंदन नगर में रहने वाले बारहवीं के छात्र पर उसके छोटे भाई के दोस्तों ने मारपीट कर दी। इस दौरान एक युवक ने स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। स्टूडेंट के पैर और कमर में चोट आई है। पुलिस ने रात में शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अरमान शेख निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी ने बताया कि वह आदर्श ग्रीन स्कूल में चल रहे एक शादी समारोह में अपने छोटे भाई रेहान को लेने पहुंचा। यहां रेहान के साथ अन्य युवक डीजे पर नाच रहे थे। रेहान के घर जाने की बात पर उसके दोस्तों ने उसका हाथ पकडक़र थोड़ी देर रुकने की बात कही।
अरमान ने रात ज्यादा होने की बात की तो आरोपियों ने उससे विवाद किया। इसके बाद सभी युवक मिलकर अरमान के साथ मारपीट करने लगे। तभी एक युवक ने चाकू निकाला और अरमान के पैर पर मार दिया। वहीं दूसरा वार उसके पेट पर किया। इस दौरान अरमान पीछे हट गया। चाकूबाजी के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई। देर रात सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने रेहान के दोस्तो के खिलाफ चाकूबाजी के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
देर रात तक डीजे पर नाचने की बात पर विवाद में हमला
- 29 Jan 2024