Highlights

इंदौर

देर रात पथराव,10 से अधिक घायल, बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े; जमकर चले पत्थर

  • 23 Jul 2024

इंदौर। जिले के महू कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू गुराडिया में सोमवार रात दो समाज के लोगों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव होने लगे। मामले में दोनों ही ओर से 10 लोग घायल हुए है। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाया करवाया।
जानकारी के अनुसार दो समाज के लोगों में पिछले कई दिनों से विवाद चलते आ रहा है। इसी दौरान दोनों ही समाज के बच्चों में विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि बड़ों तक जा पहुंचा। इस दौरान मौके पर दोनों पक्षों की ओर से पथराव हो गया।
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि पहले बच्चों बच्चों में विवाद हुआ था। विवाद बढऩे के बाद परिजन भी आपस में भिड़ गए। दोनों ही ओर से पांच-पांच लोग घायल है, जिनकों प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटनास्थल पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाया। दोनों ही पार्टी की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके तहत पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। रात में पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया था।
बर्थडे पार्टी मना कर आ रहे युवक से मारपीट
थाना प्रभारी ने बताया कि न्यू गुराडिया गांव में पासी समाज और आदिवासी समाज के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। सोमवार रात को पासी समाज का एक युवक बर्थडे पार्टी मना कर घर जा रहा था, तभी आदिवासी समाज के कुछ युवकों ने उसको रोक कर मारपीट शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगते ही पासी समाज के लोग भी इक_ा हुए। इस दौरान दोनों ही समाज के लोगों में मारपीट शुरू हो गई देखते-देखते मारपीट पथराव तक जा पहुंची।
दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
मामले में पासी समाज के लोगों ने बताया कि गांव के उधर से आदिवासी समाज के लोग झुंड बनाकर आए और हमारे घरों पर पत्थर फेंकने लगे। घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। वहीं आदिवासी समाज के लोगों का कहना हैं कि पासी समाज के लोग आए दिन हमारे लोगों को कुछ बोल कर निकलते है। विवाद के दौरान पासी समाज के लोग हथियार लेकर हमारे घरों में घुसे और तोडफ़ोड़ और मारपीट की।
यह लोग हुए घायल
थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट में पासी समाज के आशीष पिता मोहनलाल, राजू पिता मोहनलाल, चेतन पिता सुभाष, बच्चू पिता अरुण, दिलीप पिता नत्थू लाला, सक्कू बाई केथवास, शुभम पिता मुन्नालाल, गुड्डू पिता छोटेलाल घायल हुए हैं। वहीं आदिवासी समाज के संतोष बारिया, महेंद्र कोरिया, कोमल कोरिया, अंकित कोरिया, शुभम कोरिया, रविशंकर कोरिया घायल हुए है। सभी घायलों का इलाज महू के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद गांव में एक चार का पुलिस फोर्स लगाया गया है। फिलहाल गांव में पूरी तरह से शांति है। कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि दोनों ही पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी मामले की जांच जारी है।