Highlights

इंदौर

दो लाख की ब्राउन शुगर के साथ धराए तस्कर

  • 09 Sep 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर दो लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपी भरत चौरसिया के विरुद्ध पूर्व में थाना हीरानगर पर अवैध शराब, जुआ, मारपीट शासकीय कार्य में बाधा जैसे 5 गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। आरोपी समीर लोधी के विरुद्ध जुआ एक्ट का एक केस दर्ज मिला है।
मुखबिर से क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि कनकेश्वरी मैदान के पास दो संदिग्ध बाइक लेकर खड़े हैं,इनके पास ब्राउन शुगर भी है। टीम ने हीरानगर पुलिस के साथ मिलकर भरत चौरसिया,गौरी नगर एवं समीर लोधी,मारुति नगर सुखलिया को पकड़ा। इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ हीरानगर थाने मे एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई है। मोबाइल की काल डिटेल से कई ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है।