Highlights

इंदौर

दो लाख नहीं लाई तो तलाक की धमकी, पीडि़ता की शिकायत पर पति, सास और ननद पर केस

  • 15 Dec 2021

इंदौर। शादी के दो माह बाद ही दो लाख के लिए विवाहिता को तलाक की धमकी देने वाले पति के साथ सास और ननद के खिलाफ महिला पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है।
टीआई ज्योति शर्मा के अनुसार पीडि़ता सिमरन बी (22) नि. बाबा फरीद नगर की शिकायत पर सांवेर निवासी पति इसराईल, सास रईसा बी और ननद सैराज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादिया ने बताया कि ुसकी 2017 में शादी हुई थी। शादी में मां और मामा परिवार ने अपनी हैसियत के अनुसार जेवर, गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के 2 माह बाद पति के साथ सास और ननद छोटी-छोटी बातों को लेकर तानाकशी करते हुए मायके से दो लाख नकदी और सोने की अंगूठी की मांग करने लगे। जब पीडि़ता इससे इनकार किया तो उसके साथ पति ने गालीगलौच कर मारपीट शुरू कर दी। उसका एक तीन साल बेटा भी है। आरोपी मां का प्लाट बेचकर पैसा लाने का दबाव बनाने लगे, वरना तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी देने लगे। ससुराल में सास और ननद कमरे में बंद कर क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने लगे। सोमवार को पति मायके आए और दो लाख की मांग दोहराते हुए कहा कि यदि रुपए नहीं दिए तो तलाक दे देंगे। महिला थाने में तीनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच एएसआई सुधासिंह को सौंपी है।  
प्रताडि़त कर पत्नी को पीटा
शादी के बाद से ही पत्नी को प्रताडि़त करने वाले पति के खिलाफ राजेन्द्रनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आईपीएस कालेज के सामने गोवर्धनधाम मंदिर पर रहने वाली नीलम भदौरिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी भागीरथपुरा में रहने वाले गोवर्धन से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पति-नंदोई ने की मारपीट
काम पर नहीं जाने पर पति के साथ ननदोई ने भी महिला से मारपीट कर दी। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार बापू गांधीनगर में रहने वाली दिशा पथरोड ने शिकायत दर्ज कराई कि काम करने की बात को लेकर पति रोहित ने गालियां दी व मारपीट की, तभी नंदोई सावन भी आ गया। उसने भी गालीगलौच कर मारपीट की। रोहित ने पास ही रखा डंडा उठाकर मेरे सिर पर दे मारा जिससे वह लहूलुहान हो गई। अब पुलिस पति और ननदोई की तलाश में जुटी है।