आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार बरामद
इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस की सक्रियता से शहर में बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस ने हत्या की योजना बनाते 6 लोगों को पकड़ा है। आरोपी अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए दो लोगों को मारने की फिराक में थे। इनमें एक आरोपी हत्या के ही मामले में 20 साल की सजा काटकर लौटा है। आरोपियों के पास से हथियार भी मिले हैं।
थाना प्रभारी पवन सिंघल के अनुसार सूचना मिली, सूचना मिली थी, ख्यालीराम वैद्य के बगीचे बियाबानी में पेड़ की आड़ में आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर बैठे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी तरुण पांचाल, शुभम, यश, गुलशन सिसोदिया विजय राठौर और गोलू मराठा को पकड़ा।
आरोपियों से हथियार भी जब्त हुए हैं। पूछताछ में सामने आया कि नयन, नंदा और राहुल ने मिलकर पहले चांदमारी के भट्टे में एक युवक की हत्या कर दी थी। इसमें नंदा और राहुल जमानत पर हैं। मृतक राहुल के दोस्त तरुण व गोलू मराठा भी दोस्त है। आपस में इनकी रंजिश है। राहुल दोनों की हत्या की योजना भी बना रहा था। बदमाश गोलू ने पूछताछ में बताया कि तीन-चार साल पहले चांदमारी के भट्टे के राहुल की हत्या की थी। वो हमारा खास दोस्त था। इसी का बदला लेने के लिए दोस्तों को इक_ा किया था।
इंदौर
दो लोगों की हत्या करने वाले थे
- 26 Jul 2021