नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की हवा अब जहरीली हो गई गई है। धुएं की मोटी परत छाए रहने के चलते शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' बनी हुई है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 431 है, तो एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में यह 453, जबकि गुरुग्राम में 478 और नोएडा में 529 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। वहीं, धीरपुर के पास 534 पर बना हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर के लिए प्रारंभिक वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार, शनिवार को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' से 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। सीएक्यूएम के पूर्वानुमान से पता चलता है कि दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को 'गंभीर' से 'बेहद खराब' होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, सभी जगह AQI 400 के पार
- 05 Nov 2022