Highlights

दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

  • 12 Jul 2022

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग  ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया है।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों समेत आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश सुबह शुरू हो गई। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं। दिल्ली के अलावा, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा में बारिश की संभावनाएं जताई गईं।
इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश ने दस्तक दी। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले महीने के अंत में मॉनसून ने एंट्री दी है, लेकिन उसके बाद से बारिश की गतिविधियां कम देखी गईं।
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच 10 दिनों में सिर्फ 2।6 मिमी बारिश दर्ज की है, जोकि काफी कम है। एक जून से मॉनसून का मौसम शुरू होने के बाद से 126।7 मिमी के सामान्य के मुकाबले 144।3 मिमी बारिश हुई। एक्सपर्ट्स ने बारिश नहीं होने के लिए मॉनसून ट्रफ के मध्य भारत की ओर बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जो ओडिशा पर एक कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण बाद में गुजरात की ओर था। 
उधर, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। गुजरात और महाराष्ट्र को मिलाकर अब तक 140 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। गुजरात में अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी है, जबकि महाराष्ट्र में कई नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
साभार आज तक