नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली में दिवाली के तीसरे दिन रविवार को भी प्रदूषण को लेकर स्थिति गंभर बनी रही। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 रहा। गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। एक दिन पहले यह देश के प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर था। रविवार को हरियाणा के जींद को खतरनाक हवा के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। सफर इंडिया के मुताबिक अभी दो दिन राहत के आसार नहीं हैं।
दिल्ली में शनिवार से 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में नौ अंकों की कमी के साथ एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दूसरी तरफ, एनसीआर के फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार के बाद यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता गंभीर से लेकर बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
सफर के मुताबिक, रविवार को पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 4,189 घटना दर्ज की गईं। दिल्ली के प्रदूषण में इसका हिस्सा 48 फीसदी रहा। इस सीजन में पराली के प्रदूूषण का यह सबसे अधिक हिस्सा है। सफर का कहना है कि उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के कारण पराली का धुआं तेजी से दिल्ली की हवा में घुलकर इसे जहरीला बना रहा है।
पीएम10 बेहद खराब व पीएम2.5 गंभीर श्रेणी में
शनिवार से 24 घंटे में हवा में पीएम10 का स्तर 423 व पीएम2.5 का स्तर 282 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। पीएम10 का स्तर बहुत खराब व पीएम2.5 का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 437 था। एनसीआर के दो शहरों में हवा को लेकर स्थिति में हल्का सुधार हुआ है। फरीदाबाद का एक्यूआई 372 व ग्रेटर नोएडा का 365 रहा है।
साभार अमर उजाला