नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में 40 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिचित युवक ने उस पर जानलेवा हमला कर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वारकर उसके दांत तोड़ दिए और उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में उसके खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और हमला करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने महिला के साथ हैवानियत की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि महिला से पूछताछ करने और मेडिकल जांच में सामने आया है कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करके उसके दांत तोड़े गए हैं। ऐसा लगता है कि आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की है तो उस दौरान उसने लात मारी है। बहरहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पुलिस ने बेटे को बुलाया तो हुआ खुलासा : दो मई की सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने महिला के 20 वर्षीय बेटे को अस्पताल बुलाया तो उसे मां के साथ हुई हैवानियत का पता चला। बेटे ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को हल्का बताने में जुटी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह मामले में ठोस कार्रवाई चाहते हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में महिलाकर्मी से दांत तोड़कर किया रेप
- 05 May 2023