बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब होने से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे
इंदौर। दिल्ली की मांग से इंदौर में टमाटर महंगा हो रहा है। इंदौर थोक मंडी में टमाटर के दामों में गुरुवार को भी सुर्खी नजर आई, जबकि अन्य सब्जियों के दाम नरम पड़े। बीते समय की बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब होने से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे।
गुरुवार को देवी अहिल्याबाई होलकर थोक मंडी में टमाटर 700 से 800 रुपये प्रति क्रेट बिका। हिसाब लगाया जाए तो थोक मंडी में प्रति किलो टमाटर के दाम 30 रुपये किलो के लगभग बने हुए हैं। ऊंचे दामों के पीछे दिल्ली के बाजार को वजह माना जा रहा है। सब्जियों के थोक कारोबारी इमरान राइन बताते हैं कि दिल्ली में इन दिनों टमाटर के दाम 1000 रुपये क्रेट तक हैं। दो-तीन दिन पहले 1200 से 1300 रुपये क्रेट थे। ऐसे में इंदौर और मालवा-निमाड़ के गांवों से टमाटर दिल्ली मंडी में सप्लाई हो रहा है। दिल्ली के व्यापारी और कमीशन एजेंट आसपास के गांवों में डेरा जमाकर बैठे हैं। वे यहां फसल ऊंचे दामों पर खरीद रहे हैं। इसके कारण स्थानीय मंडी में भी दाम ऊंचे बोले जा रहे हैं। खेरची में इंदौर बाजार में टमाटर 50 से 65 रुपये किलो बिक रहा है।
सब्जियों में नरमी, फिर भी महंगी
कारोबारियों के अनुसार नवमी और दशहरे के कारण खेरची दुकानदारों की मांग कमजोर है। त्योहारों पर उपभोक्ताओं की मांग हरी सब्जियों में कम रहती है। इसके कारण गुरुवार को दाम थोड़े कम हुए। हालांकि पहले के मुकाबले दाम अब भी ऊंचे हैं। बीते दिनों मानसून के आखिरी दौर की बारिश से फसल खराब होना इसकी वजह बताई जा रही है।
इंदौर
दिल्ली की मांग से इंदौर में टमाटर सुर्ख, सब्जियों के दाम में गिरावट
- 15 Oct 2021