नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े व्यक्तियों के एक समूह के खिलाफ सोमवार को दिल्ली, केरल और कर्नाटक समेत 10 स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी की यह रेड 48 घंटे पहले दर्ज हुए एक नए केस से जुड़ा हुआ है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी पिछले कुछ दिनों से 6-7 व्यक्तियों के एक समूह पर नजर रख रही थी।
जिसके बाद 48 घंटे पहले ही मामला दर्ज किया गया और अब देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी चल रही है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि, अभी तक छापेमारी से संबंधित पूरी जानकारी सामने नहीं आई हैं।
पिछले साल किया था अल कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़
बता दें कि पिछले साल सितंबर में (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। छापे के बाद अल-कायदा के 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 को पश्चिम बंगाल जबकि 3 को केरल से गिरफ्तार किए गए थे।
पाकिस्तान से रची जा रही थी साजिश
मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद एनआईए ने बताया था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था। मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन उगाहने में लगा था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे।
credit- लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
दिल्ली, केरल और कर्नाटक में 10 जगहों पर NIA की छापामेरी
- 15 Mar 2021