उज्जैन। उज्जैन में दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार, खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 10 श्रद्धालु और ड्राइवर घायल हुआ है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रविवार - सोमवार की दरमियानी रात 2.30 बजे की है। हादसा शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र में महामृत्युंजय द्वार चौराहे पर हुआ। अंसारी मार्ग, दरियाई गंज (दिल्ली) निवासी पूनम चौधरी (35), रूपेश चौधरी (45), राजिव गुप्ता (45), सुनीता गुप्ता (40), कनक (10), अन्वीक्षा (8), कबीर (8), लव प्रीत (20), निष्ठा (10), मोहित (20) और ड्राइवर आशीष (29) घायल हो गए। घायलों को उज्जैन जिला में भर्ती कराया गया। डॉ. अभिषेक ने बताया कि पूनम पति रूपेश चौधरी की हालत गंभीर है। बाकी की स्थिति सामान्य है।
ओंकारेश्वर से लौटे थे उज्जैन
थाना नानखेड़ा के एएसआई विक्रम पटेल ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु महाकाल मंदिर दर्शन कर बम बम भोला ट्रैवल्स से टैक्सी हायर कर (टढ13 उए 3603) से ओंकारेश्वर गए थे। देर रात को दर्शन कर उज्जैन लौटे थे। होटल पहुंचने से महज 2 किमी पहले हादसा हो गया। सम्भवत: ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है।
उज्जैन
दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक में घुसी:11 घायल, महिला की हालत गंभीर
- 04 Jun 2024