Highlights

दिल्ली

दिल्ली  के सीलमपुर में युवक को पॉइंट ब्लैंक रेंज से मारी गोली

  • 13 Apr 2024

राजधानी दिल्ली  के सीलमपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कल 12 अप्रैल को सड़क पर जा रहे एक युवक के सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज (point blank range) से गोली मार दी गई. इस घटना का नया सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक के ठीक पीछे से आरोपी ने सरेआम सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी थी. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीलमपुर में कल 12 अप्रैल को दिन में 11:34 बजे की है. यहां 35 वर्षीय शाहनवाज ई ब्लॉक कबाड़ी मार्केट में सड़क पर जा रहा था. वह न्यू सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है. वह झूला का काम करता है. शाहनवाज सड़क पर जा रहा था, तभी एक युवक ने पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी और फरार हो गया.
साभार आज तक