नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं।
जानकारी के अनुसार सफदरजंग अस्पताल में मामूली आग लगी थी जो अस्पताल के स्टाफ ने दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही काबू कर ली थी। दमकल विभाग ने बताया कि यहां एक एलीवेटर के स्टेबलाइजर में आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। यहां सुबह करीब 8.45 बजे आग लगी थी।
दूसरी घटना
सफदरजंग अस्पताल के अलावा आज दिल्ली में गुरु अंगद नगर पूर्व के पास स्थित मक्कड़ सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भी आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग का कहना है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग
- 27 May 2022