Highlights

दिल्ली

दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में सोया जूस पीते ही बिगड़ी बच्चों की तबीयत

  • 26 Aug 2023

नई दिल्ली। दिल्ली के सागरपुर इलाके के दुर्गा पार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में जैसे ही 70 बच्चों के बीमार होने की खबर फैली, वहां हजारों लोग जुट गए। खबर सुनते ही अभिभावक स्कूल की ओर दौड़े। स्कूल के बाहर जमा हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने दरवाजा बंद कर दिया। जिन अभिभावकों को उनके बच्चे नजर नहीं आए, वे स्कूल प्रशासन व वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछकर डीडीयू या दादा देव अस्पताल का रुख करते रहे। इसके बाद दोनों अस्पतालों के बाहर भी अभिभावकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। ऐसे में अस्पतालों के बाहर भी पुलिस अधिकारियों को पहुंचकर स्थिति संभाली। वहीं, पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद अभिभावक शांत हुए, जिसके बाद आपातकालीन विभाग को खाली कराया गया। अस्पताल में मौजूद अभिभावकों में से कुछ ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद बच्चे ने पेट दर्द की शिकायत की। पूछने पर बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि उन्हें जूस पीने को दिया गया, जिसके बाद उन्हें पहले हल्का दर्द हुआ जो बाद में तेज दर्द में तब्दील होने लगा। इसके बाद बच्चों को लेकर अभिभावक अस्पताल पहुंचे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान