Highlights

देश / विदेश

दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को दे रहा केंद्र, सीएम केजरीवाल ने लगाया आरोप

  • 19 Apr 2021

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी है और शहर के कोटे की ऑक्सीजन को दूसरे राज्यों को दिया जा रहा है. इससे कुछ घंटे पहले ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में अस्पतालों में बेड बढ़ाने और मरीजों के लिए तत्काल ऑक्सीजन आपूर्ति सुदृढ़ करने में मदद का अनुरोध किया था.

इसके बाद केजरीवाल ने रविवार शाम ट्वीट किया, "दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है. मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली को सामान्य से बहुत अधिक आपूर्ति की जरूरत है. आपूर्ति बढ़ाने की बात तो दूर, हमारी सामान्य आपूर्ति ही बहुत कम हो गई है और दिल्ली के कोटे को दूसरे राज्यों में भेजा गया है.

केजरीवाल ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र ने दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को डायवर्ट कर दी. इसके साथ ही उन्होंने रोजाना 700 मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाने की मांग की है. इसपर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अलग-अलग राज्यों को 6177 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की योजना बना दी गई है. 20 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र को 1500 मीट्रिक टन, दिल्ली को 350 मीट्रिक टन, यूपी को 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी.  
credit-एबीपी न्यूज़