नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही. बारिश को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑफिस बंद रखने और वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की गई तो गुरुग्राम-नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए.
इसके अलावा बारिश की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित है. दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर वाटरलॉगिंग की वजह से कई गाड़ियां जहां-तहां फंस गईं. बारिश के बीच नोएडा-डीएनडी टॉल बॉर्डर चढ़ने वाले लूप मार्ग पर एक ट्रक खराब हो गया है, जिसकी वजह से ट्रैफिक धीमा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ. बारिश के कारण कई हिस्सों में जलजमाव भी हो गया. यातायात की स्थिति के बारे में यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर का सहारा लिया.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद, कई गाड़ियां फंसी
- 23 Sep 2022