नई दिल्ली। पिछले साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान पांच युवकों से कथित तौर पर राष्ट्रगान गाने को कहने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन पुलिसवालों की पहचान का दावा किया है। दंगों के दौरान एक वीडियों वायरल होने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी।
इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव यूनिट बनाई गई थी। उसने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। दंगों के दौरान बाहर से लाकर तैनात किए गए पुलिसवालों के ड्यूटी चार्ट खंगाले गए और भी तमाम दस्तावेजों को स्केन किया। कई तथ्यों की पूरी बारीकी से जांच दी गई। करीब 17 महीने की जांच के बाद अब जाकर पुलिसवालों की पहचान हुई है। अब पुलिस इनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी में है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई बयान दिया जाएगा।
इस घटना एक युवक की मौत हो गई हुई थी। परिजनों ने पुलिस पर दो दिन हिरासत में रखकर पिटाई का आरोप लगाया था। हाई कोर्ट ने जब पुलिसवालों की पहचान के बारे में सवाल किया था तो दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया था कि 24 फरवरी से 4 मार्च 2020 के बीच ज्योति नगर पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खराब थे, इसलिए आरोपी पुलिसवालों की पहचान नहीं हो पा रही है। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद तीन पुलिसकमिर्यों की पहचान हो गईहै।
दिल्ली
दिल्ली दंगा : जबरन राष्ट्रगान कराने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों की पहचान
- 20 Aug 2021