नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल डीके सक्सेना की पहल पर दिल्ली में शुरू की गई पिकेट लगाकर नाइट चेकिंग का दिल्ली पुलिस को मंगलवार रात फायदा मिला। मथुरा रोड पर लगाई जा रही पिकेट पर 85 लाख रुपये ले जा रहे बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा है।
दोनों 85 लाख रुपये की रकम नोएडा ले जा रहे थे। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और रकम को जब्त कर लिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह रकम को नोएडा में कहां ले जा रहे थे।
शुरुआती जांच के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि यह रकम हवाला की है। दिल्ली पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोजाना की तरह तिलक बाराखंबा एसीपी अतुल कुमार वर्मा और तिलक मार्ग थाना प्रभारी की देखरेख में मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास नाइट चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग को देखकर बाइक पर सवार दो व्यक्ति यू टर्न लेकर भागने लगे। तभी पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनके बैग से 85 लाख की रकम मिली। पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की, मगर वह संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। आरोपी ने बताया कि वह रकम को नोएडा ले जा रहे थे। दोनों केरल के रहने वाले हैं।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने 85 लाख रुपये ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा
- 05 Jul 2023