Highlights

दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

  • 04 Oct 2022

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के बाद पहली गिरफ्तारियां की हैं। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीएफआई के चार सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने आरोपियों के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कुछ दिन पहले पीएफआई के खिलाफ शाहीनबाग थाने में गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। 
भारत सरकार ने पीएफआई पर 27 सितंबर को पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद पीएफआई के समर्थकों व सदस्यों ने शाहीनबाग इलाके में हंगामा किया था। दिल्ली पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया था। इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर, शाहीनबाग व न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में धारा 144 लगा दी थी। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में पीएफआई के खिलाफ शाहीनबाग थाने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया। पीएफआई का हैड ऑफिस शाहीनबाग थाना इलाके में था। इस मामले की जांच एसीपी बदरपुर जोगिंदर जून को सौंपी गई है।
साभार अमर उजाला