नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में पिछले कई दिनों से नरमी बनी हुई है. कभी तेज हवाएं तो कभी बारिश दिल्ली के मौसम को सुहावना बनाए हुए हैं. यूं तो मई का महीना चिलचिलाती गर्मी के लिए माना जाता है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली के कई स्थानों पर आज (मंगलवार), 30 मई को भी तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समय-समय पर मैसेज के जरिए दिल्लीवासियों को मौसम की जानकारी देने के साथ अलर्ट जारी करता है. DDMA ने आज भी मैसेज के जरिए बताया कि दिल्ली के कई स्थानों पर तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग ने भी आज और कल (30-31 मई) के लिए आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान गिरकर 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. कल (बुधवार) तापमान में थोड़ी बढ़त देखी जा सकती है. 31 मई को न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. जून के शुरुआती दिनों में भी मौसम में नरमी बनी रहने के आसार हैं. जून तक नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया जाएगा.
बता दें कि पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में फिलहाल लू चलने की संभावना नहीं है. गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी तापमान को नियंत्रित किए हुए है. ऐसे में जून का पहला हफ्ता भी गर्मी और लू के प्रकोप से राहत भरा रहेगा.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली में आज भी आएगा आंधी-तूफान
- 30 May 2023