नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है और आज बुधवार को संभवत: कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा.
जैन बोले कि कोरोना पूरे देश मे फैल रहा है लेकिन अभी तक इसके लक्षण काफी माइल्ड हैं, मतलब सिम्टम्स कम हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और नहीं घबराने की जरूरत है.
दिल्ली में कोरोना से निपटने की क्या तैयारी?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में 40% बेड्स रिज़र्व करने के आदेश दिए गए हैं. जैन ने यह भी बताया कि सीएम केजरीवाल की तबीयत अब ठीक है और वह फिलहाल आइसोलेशन में ही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
साभार आज तक
देश / विदेश
दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
- 05 Jan 2022