नई दिल्ली. देशभर के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में ठंड के बीच बारिश के आसार हैं तो वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों का AQI बहुत खराब कैटेगरी में है. वहीं, देश के निचले इलाकों में पूर्वोत्तर मॉनसून दस्तक दे रहा है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सुबह और शाम की ठंड में इजाफा होता नजर आ रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोहरे की शुरुआत हो गई है और अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है. लेकिन प्रदूषण ने दिल्लीवालों की सांसों पर पहरा लगाया हुआ है. माना जा रहा है कि आज (सोमवार), 31 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों पर ठंड
- 31 Oct 2022