नई दिल्ली। हवा की रफ्तार कम होने और तापमान में गिरावट के साथ ही राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर बढ़ने लगा है। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेना होगा। वहीं, दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने से कुछ जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम रही। अक्षरधाम मंदिर के पास NH-24 पर कोहरे की घनी चादर छाई हुई दिखाई दी।
यूं तो दिल्ली के लोग इस बार अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से ही प्रदूषित हवा में सांल ले रहे हैं, लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने और गर्म मौसम के चलते पिछले सप्ताह ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से नीचे आया और लोगों को प्रदूषण से राहत मिली, लेकिन अब फिर से दिल्ली के लोगों का दम घुंटने लगा है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ''बेहद खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। शनिवार के दिन यह सूचकांक 304 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 49 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को दिल्ली के पांच इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया, जबकि आईटीओ जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह का सूचकांक 399 यानी गंभीर श्रेणी से सिर्फ दो अंक नीचे है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
दिल्ली में कोहरे ने भी दी दस्तक, सर्दी के बीच तीन दिन प्रदूषण से बढ़ेगी मुश्किल
- 19 Dec 2022